पुलिस अधीक्षक एन मणिवन्नान ने बताया कि बी.कॉम का द्वितीय वर्ष का 19 वर्षीय छात्र जे विगनेश अपने कमरे में फांसी से लटकता पाया गया। उसकी बाई भुजा पर ब्लू व्हेल की आकृति बनी हुई थी और ब्लू व्हेल शब्द लिखा हुआ था। शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।