शिअद प्रमुख बादल बोले, गुरु पर्व पर किसानों की ऐतिहासिक जीत

शुक्रवार, 19 नवंबर 2021 (12:56 IST)
नई दिल्ली। शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल ने तीन कृषि कानूनों को रद्द किए जाने की केन्द्र की घोषणा का स्वागत करते हुए शुक्रवार को कहा कि कोई भी सरकार फिर कभी इतने क्रूर और असंवेदनशील कानून ना बनाए। बादल ने इसे गुरु पर्व पर किसानों की ऐतिहासिक जीत, इतिहास में दर्ज होने वाला पल बताया। 
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन नए कृषि कानूनों को निरस्त करने के निर्णय की घोषणा करने के बाद, बादल ने कहा कि लोकतांत्रिक सरकारों के इतिहास में यह पहली बार था, जब हितधारकों की राय लिए बिना कठोर और क्रूर कानून बनाए गए।
 
किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले 700 किसानों को शहीद बताते हुए बादल ने कहा कि इन बहादुर योद्धाओं की मृत्यु तथा लखीमपुर खीरी जैसी शर्मनाक और पूरी तरह से टाली जा सकने वाली घटनाएं इस सरकार के चेहरे पर हमेशा एक काला धब्बा बनी रहेंगी।
 
Koo App
A historic victory of farmers on the historic and sacred day of Sri Guru Nanak Dev Ji’s Parkash Purab. It’s a defining moment in the history and the greatest event in the history of farmers’ struggles all over the world: Party patron S. Parkash Singh Badal #ShiromaniAkaliDal - Shiromani Akali Dal (@Shiromani_Akali_Dal) 19 Nov 2021
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में चार किसान समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी