मेडिकल कॉलेज में पार्टी, एम्बुलेंस में शराब, रशियन डांसरों ने लगाए ठुमके

मंगलवार, 26 दिसंबर 2017 (14:25 IST)
मेरठ। उत्तर प्रदेश में मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में बहुत ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। एएनआई के एक ट्‍वीट के मुताबिक डॉक्टरों की पार्टी के लिए एम्बुलेंस में शराब ढोई गई। इतना ही नहीं इस पार्टी में बेले डांसर ने ठुमके भी लगाए।
 
मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की एलुमनी मीट के दौरान शराब ढोने के लिए एंबुलेंस का इस्तेमाल हुआ। एएनआई ने अपने ट्‍वीट के साथ एम्बुलेंस और नर्तकी का भी फोटो लगाया है। उल्लेखनीय है कि कॉलेज में ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन द्वारा सिल्वर जुबली कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें 1992 बैच के कई प्रसिद्ध डॉक्टरों को गढ़ रोड स्थित कॉलेज परिसर में आमंत्रित किया गया था।
 
घटना की जानकारी मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य ने घटना के संबंध में विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक कॉलेज परिसर के अंदर आयोजित पार्टी में पूर्व छात्रों को शराब भी परोसी गई और शराब लाने के लिए एम्बुलेंस का इस्तेमाल किया गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी