पिछले रविवार को हुई इस घटना में प्लेन को नार्थ कैरोलीना के रैले-डरहम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतारा गया और उतरते ही एयरपोर्ट कर्मियों ने छानबीन शुरू कर दी थी। पोर्ट कर्मियों का कहना है कि प्लेन में कुछ यात्री उड़ान से पहले ही बीमार थे, लेकिन एयरपोर्ट कर्मचारियों के मुताबिक ये किसी के गैस पास करने के कारण हुआ था।
उन्होंने बताया कि जब केबिन में एयर प्रेशर दिया जाता है तब खतरनाक कैमिकल हवा के साथ मिलकर उसे दूषित कर देती है जिसके कारण यात्री और बाकी क्रू मेंबर्स अचानक बीमार महसूस करने लगते हैं। बहरहाल, प्लेन में फार्टिंग एक वैज्ञानिक मुद्दा है। एक्सपर्ट्स ने एयर प्रेशर के कारण होने वाली दूषित हवा का इंसानों के पेट पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बात की है।