नीतीश का PK और पवन पर पलटवार, जो जहां जाना चाहे चला जाए...

गुरुवार, 23 जनवरी 2020 (12:28 IST)
नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर जदयू में जारी घमासान के बीच बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने परोक्ष रूप से प्रशांत किशोर (PK) और पवन वर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि जिसको जहां जाना है, चला जाए। मेरी शुभकामनाएं हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि प्रशांत किशोर और पवन वर्मा सीएए के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। इस बीच, नीतीश ने यह कहकर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है कि जो जहां जाना चाहता है, चला जाए। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के बयान पर न जाएं, मेरी नीति साफ है। 
 
उन्होंने कहा कि जिसको जो भी कहना है पार्टी के फोरम पर ही कहना चाहिए, लेकिन पार्टी से विचार विमर्श किए बिना बयान देना सही नहीं है और यह उनके व्यक्तिगत बयान हैं। इन्हें पार्टी का बयान नहीं मानना चाहिए। हालांकि उन्होंने यह भी कहा दोनों के लिए मेरे दिल में इज्जत है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जब कुछ लोग रास्ता चुन लेते हैं तो उन्हें कोई रोक नहीं सकता। नीतीश ने सीधे-सीधे तो नहीं लेकिन, प्रशांत किशोर के पार्टी छोड़ने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि 'कुछ लोग' कोई भी कदम उठाने के लिए स्वतंत्र हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी