गोरेगांव के ऐरे कॉलोनी पुलिस थाने को नाले में एक शख्स के गुरुवार शाम गिरने की सूचना मिली थी। पुलिस कांस्टेबल विशाल पाटिल और उनके साथी मौके पर पहुंचे और 75 वर्षीय हंसराज को एक टूटे पेड़ के सहारे नाले में लटका हुआ पाया। पाटिल ने नाले में कूद कर हंसराज को अपने कंधों पर उठा कर बाहर निकाला।