जाने-माने अभिनेता अशोक सराफ की पत्नी ने अपने कुतरे हुए बैग की तस्वीर ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा है कि 22 सितंबर को लातूर एक्सप्रेस की बोगी नंबर ए-1 में सीट संख्या 27 पर जब मैं सो रही थी तब चूहों ने मेरे बैग का यह हाल कर दिया। डरावना..भारतीय रेलवे..सुरेश प्रभु। अभिनेत्री प्रथम श्रेणी में सफर कर रही थीं।