राजस्थान में कार पलटी, गुजरात के पांच लोगों की मौत

Webdunia
सोमवार, 23 अक्टूबर 2017 (12:01 IST)
उदयपुर। राजस्थान में राजसमंद जिले के चारभुजा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक कार पलटने से पांच लोगों की मौत हो गई तथा एक व्यक्ति घायल हो गया।
 
पुलिस के अनुसार मृतक एवं घायल गुजरात में बड़ौदा के रहने वाले हैं जो जयपुर से बड़ौदा लौट रहे थे कि राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर मानसिंहजी का गुढ़ा गांव में सुबह पांच बजे कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। 
मृतकों में तीन पुरुष एवं एक महिला एवं एक बच्ची है। हादसे में गंभीर रूप से घायल एक बच्ची को उपचार हेतु अनंता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस शवों को चारभुजा के सरकारी अस्पताल में रखवाकर परिजनों को सूचना दे दी गई है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख