मोनू मानेसर 2 दिन की पुलिस रिमांड पर, नासिर-जुनैद मर्डर केस में पूछताछ

Webdunia
बुधवार, 13 सितम्बर 2023 (12:57 IST)
Rajasthan Monu Manesar news : राजस्थान पुलिस नासिर-जुनैद हत्याकांड में साजिश रचने के आरोपी मोनू मानेसर को हरियाणा से 'ट्रांजिट रिमांड' पर लेकर मंगलवार शाम भरतपुर पहुंची और उसे अदालत में पेश किया। अदालत ने मोनू मानेसर को 2 दिन की पुलिस रिमांड में सौंप दिया।
 
डीग के पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि मोनू मानेसर को अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे 2 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। पुलिस नासिर-जुनैद हत्याकांड में उससे पूछताछ कर रही है।
 
उल्लेखनीय है कि हरियाणा की नूंह पुलिस ने मंगलवार को उसे गुरुग्राम के मानेसर से गिरफ्तार किया था। उसके पास से एक पिस्तौल, 3 कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। नूंह की एक अदालत से ‘ट्रांजिट रिमांड’ मिलने के बाद राजस्थान पुलिस उसे भरतपुर ले गई। 
 
क्या है मामला : मोनू मानेसर पर हरियाणा के नूंह से सटे राजस्थान के डीग जिले के घाटमीका गांव के 2 लोगों को गो-तस्कर बताकर उनके अपहरण व हत्या की साजिश रचने में शामिल होने का आरोप है। फरवरी में नासिर (25) और जुनैद (35) का डीग जिले से अपहरण कर लिया गया था। अगली सुबह उनके शव हरियाणा के भिवानी के लोहारू में एक जली हुई कार में मिले थे।
Edited by : Nrapendra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख