Wrestlers Protests : मैं नार्को टेस्ट के लिए तैयार, लेकिन पहलवानों का भी हो...', विवादों के बीच बृजभूषण सिंह ने रखी शर्त

Webdunia
रविवार, 21 मई 2023 (23:55 IST)
गोण्डा। Wrestlers Protests : भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Singh) नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं बशर्ते पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनियां का भी नार्को टेस्ट साथ साथ हो। सांसद बृजभूषण सिंह के निजी सचिव संजीव सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आरोप लगा रहे पहलवान बार बार सांसद के नार्को टेस्ट की बात कर रहे है।

उन्होंने पहलवानों की मांग पर पलटवार करते हुये कहा कि नार्को टेस्ट पूरी जिम्मेदारी से केवल सांसद का ही नहीं बल्कि पहलवानों का भी होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट,सरकार जांच एजेंसी या विवेचक कोई भी संस्था यदि चाहे तो सांसद बृजभूषण शरण सिंह का नार्को टेस्ट करा ले लेकिन पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया का भी नार्को टेस्ट साथ ही हो ताकि मामले में दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। Edited By : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख