गिरफ्तार किए गए 25 साल के नजीब के बारे में पुलिस ने बताया कि वह जाफराबाद में ‘आप’की युवा शाखा का अध्यक्ष है। हालांकि, पार्टी ने नजीब से कोई रिश्ता होने के आरोप से इनकार किया। ‘आप’की युवा शाखा की प्रभारी वंदना सिंह ने कहा, आरोपी हमारा पदाधिकारी नहीं है। हमारी युवा शाखा से उसका कोई लेना-देना नहीं है। दिल्ली पुलिस हर जगह ‘आप’ के तार जोड़ने की कोशिश करती है।
पुलिस ने बताया कि लूटपाट की वारदात 12 मार्च को जाफराबाद में हुई। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उससे 25 लाख रूपए, एक मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज बंदूक दिखाकर लूट लिए गए। जब गिरोह के सदस्यों ने गोलियां चलाई तो एक राहगीर को गोली लगी जिससे वह जख्मी हो गया।
पुलिस ने बताया कि एक आरोपी को तो राहगीर ने मौके पर ही धर दबोचा। नजीब सहित उसके साथी मौके से भागने में कामयाब हो गए थे, लेकिन उन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उनके पास से 16,06,000 रुपए, एक देसी पिस्तौल और उनकी ओर से चुराई गई एक मोटरसाइकिल बरामद की है। (भाषा)