जैन दिंगबर समुदाय के स्थानीय प्रवक्ता रविन्द्र जैन ने बताया कि 'मोदी और आचार्य विद्यासागर ने करीब दस मिनट का समय साथ में बिताया। इस दौरान मोदी के साथ रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, मध्यप्रदेश के राज्यपाल ओपी कोहली, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी थे।'
प्रवक्ता ने बताया कि संत ने प्रधानमंत्री से इस बात पर भी चिंता व्यक्त की कि विद्यार्थी शिक्षा के लिए ऋण लेते हैं लेकिन रोजगार नहीं मिलने के कारण उसे चुका नहीं पाते। इससे वह अपने आप को तब उदास, असहाय पाते हैं जब उन्हें बकायादार माना जाता है।