अब कर्नाटक में आरक्षण की चिंगारी, शुरू हुआ आंदोलन

मंगलवार, 17 नवंबर 2020 (14:37 IST)
बेंगलुरु। अब कर्नाटक में आरक्षण की मांग को लेकर चिंगारी उठने लगी है। यहां लिंगायत समुदाय के लोग आरक्षण की मांग को लेकर सामने आए हैं। 
 
इसी सिलसिले में आल इंडिया वीर शैव्य महासभा युवा घटक ने 16 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर कलबुर्गी में सरदार वल्लभ भाई पटेल सर्कल पर हस्ताक्षण अभियान चलाया।
 
उल्लेखनीय है कि येदियुरप्पा को लिंगायत समुदाय का सबसे बड़े नेता माना जाता है और इस जाति का प्रभाव पूरे कर्नाटक में है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी