मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रिया चक्रवर्ती ED के समक्ष पेश हुईं

शुक्रवार, 7 अगस्त 2020 (14:21 IST)
मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने की आरोपी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केंद्रीय एजेंसी के समक्ष पेश हुईं।
ALSO READ: सुशांत सिंह राजपूत को दवाओं का ओवरडोज देती थी रिया? इस आरोप से शक की सुई रिया की ओर!
निदेशालय ने पूछताछ के लिए 7 अगस्त को रिया चक्रवर्ती को तलब किया था, लेकिन अभिनेत्री ने एजेंसी से अपील की थी कि उच्चतम न्यायालय में उनकी याचिका की सुनवाई होने तक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनका बयान दर्ज नहीं किया जाए। चक्रवर्ती ने न्यायालय में याचिका दायर करके बिहार पुलिस द्वारा दर्ज मामले को स्थानांतरित कर मुंबई पुलिस को सौंपे जाने का अनुरोध किया था, हालांकि निदेशालय ने अभिनेत्री का आग्रह खारिज कर दिया।
 
रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा कि ईडी द्वारा मीडिया में अभिनेत्री के आग्रह को खारिज करने की जानकारी देने के बाद वे निदेशालय के कार्यालय में पेश हुईं। वकील ने अपने बयान में कहा कि 28 वर्षीय अभिनेत्री कानून का पालन करने वाली नागरिक हैं और वे पुलिस के साथ जांच में सहयोग करेंगी।
 
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का शव 14 जून को उपनगरीय मुंबई स्थित उनके आवास में फांसी से लटका मिला था। राजपूत के पिता केके सिंह ने चक्रवर्ती और उनके कुछ रिश्तेदारों के खिलाफ पटना पुलिस में 25 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई थी और उन पर धोखाधड़ी करने एवं अभिनेता को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। सिंह द्वारा राजपूत के बैंक खातों में वित्तीय गड़बड़ी का आरोप लगाए जाने के बाद ईडी ने 31 जुलाई को चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी