बिहार के गोपालगंज में सड़क हादसा, एक महिला सहित 3 लोगों की मौत
शुक्रवार, 8 अक्टूबर 2021 (22:57 IST)
गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज-सीवान एनएच-531 पर शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां आमने-सामने 2 मोटरसाइकल की टक्कर में मोटरसाइकल सवार महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही तीनों के परिवार में कोहराम मच गया।
खबरों के अनुसार, यह हादसा उचकागांव थाने के इटवा पुल के पास हुआ। हादसे के बाद पहुंची उचकागांव व थावे थाने की पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
हादसा इतना दर्दनाक हुआ कि दोनों बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर बिखर गई वहीं इस हादसे के बाद एनएच-531 आधे घंटे तक जाम रहा।