छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 5 जुलाई 2024 (22:21 IST)
arrested 7 Naxalites : छत्तीसगढ़ के नक्सल (Naxal) प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों (Security forces)  ने 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया। पुलिस अधिकारियों ने सुकमा में यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चिंतलनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुकरम गांव के करीब सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया।

ALSO READ: Naxal attack in Chhattisgarh : सुकमा जिले में नक्सलियों ने ट्रक को IED से उड़ाया, CRPF कोबरा के 2 जवान शहीद
 
घेराबंदी कर नक्सलियों को गिरफ्तार किया : उन्होंने बताया कि जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत गुरुवार को जिला बल, डीआरजी और बस्तर फाइटर के संयुक्त दल को गश्त में रवाना किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि दल जब मुकरम गांव के करीब था तब कुछ संदिग्ध नक्सली वहां से भागने लगे। बाद में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया।

ALSO READ: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में मुठभेड़, 8 नक्सली ढेर
 
उन्होंने बताया कि सभी नक्सली, संगठन में मिलिशिया सदस्य के पद पर कार्य कर रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि जब सुरक्षाबलों ने पकड़े गए नक्सलियों की तलाशी ली तब उनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी