शिल्पा शेट्टी राज कुंद्रा मामले में मीडिया पर भड़क गईं और उन्होंने बंबई उच्च न्यायालय का रुख कर लिया और आवेदन दिया है। वे सोशल मीडिया और वेबसाइट्स पर उनके बारे में छप रहे कंटेंट को लेकर भड़की हुई हैं और उन्होंने कोर्ट से अपील की है कि उनके बारे में लिखी गईं कई खबरें अपुष्ट और अपमानजनक हैं जिससे उनकी प्रतिष्ठा को खासा नुकसान हो रहा है तथा उन्होंने इस तरह की खबरों पर रोक लगाने की अपील की है। उन्होंने 25 करोड़ के हर्जाने की मांग भी की है।
अपने आवेदन में शिल्पा ने लिखा है कि उनके बारे में छपे इन आर्टिकल और वीडियोज ने उनके फैंस, फॉलोवर्स और अन्य साथियों की नजर में उनकी प्रतिष्ठा गिरा दी है और लोग उनके बारे में छपी इन फर्जी खबरों पर यकीन करने लगे हैं। इससे उनके परिवार की प्रतिष्ठा को भी आघात पहुंचा है और उन्हें अपमान व अवमानना का सामना कर पड़ रहा है।
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर पोर्नोग्राफिक कंटेंट बनाने और उसे तमाम वेबसाइट्स और मोबाइल ऐप्स पर पब्लिश करने का मामला चल रहा है और उन्हें इस मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है तथा इन्हीं खबरों से परेशान होकर वे बंबई उच्च न्यायालय पहुंची हैं।