violence against Hindus : शिवसेना (UBT) ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह बांग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ हिंसा (violence against Hindus) पर संसद में चर्चा नहीं होने दे रही। शिवसेना (उबाठा) के मुखपत्र 'सामना' (Saamana) के संपादकीय में कहा गया है कि भाजपा पार्टी का हिन्दुत्व राजनीतिक रूप से लेन-देन वाला, स्वार्थी और ढोंग वाला है।ALSO READ: विदेश सचिव मिसरी की बांग्लादेशी समकक्ष से चर्चा, दिल्ली में मौलवियों ने किया अवैध बांग्लादेशियों का विरोध
पार्टी ने 'सामना' में यह कहा : पार्टी ने संपादकीय में कहा कि समान नागरिक संहिता और वक्फ बोर्ड अधिनियम में सुधार की घोषणा करना, हिन्दुओं को 3 या 4 बच्चे पैदा करके अपनी जनसंख्या बढ़ाने की सलाह देना और 'बंटेंगे तो कटेंगे' का शोर मचाकर हिन्दुओं के दिलों में डर पैदा कर चुनाव जीतना, भाजपा का हिन्दुत्व सिर्फ यहीं तक ही सीमित है। संपादकीय में दावा किया गया कि हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों पर संसद में चर्चा नहीं होने दी जा रही है और जॉर्ज सोरोस के मुद्दे पर भाजपा द्वारा कार्यवाही रोकी जा रही है।ALSO READ: आप कब्जा करेंगे तो हम क्या लॉलीपॉप खाते रहेंगे, ममता बनर्जी का बांग्लादेशी नेताओं पर कटाक्ष
हिन्दू मारे जा रहे हैं, मोदीजी मुंह सिले बैठे हैं : पार्टी ने कहा कि शेख हसीना की सत्ता को उखाड़ फेंकने के बाद कट्टरपंथियों ने वहां हिन्दू समुदाय को निशाना बनाया है। हिन्दू मारे जा रहे हैं, लेकिन भाजपा के शंकराचार्य श्रीमान मोदीजी और उनके अनुयायी मुंह सिले बैठे हैं। संपादकीय में दावा किया गया कि बांग्लादेश में आए दिन हिन्दू मारे जाते हैं, इससे उन्हें (भाजपा को) कोई फर्क नहीं पड़ता।
'सामना' ने लिखा कि उत्तरप्रदेश, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में हिन्दू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। कोलकाता में हुए आंदोलन में ढाका की जामदानी साड़ियों की होली जलाई गई, लेकिन इन सब में भाजपा और उसके दूसरे संगठन कहीं नजर नहीं आ रहे हैं।ALSO READ: बांग्लादेश में फिर हिन्दू मंदिर को जलाया, इस्कॉन टेंपल में रखा सामान जला
पार्टी ने कहा कि उन्हें (भाजपा या उसके सहयोगी दलों के नेताओं को) बांग्लादेश के हिन्दुओं की तुलना में संभल, अजमेर शरीफ दरगाह में खुदाई करके धार्मिक तनाव पैदा करना ज्यादा अहम लगता है। सामना ने लिखा कि महाराष्ट्र में जगह-जगह शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) सड़कों पर उतरकर बांग्लादेश में हिन्दुओं की शिकायतें सरकार तक पहुंचाने की कोशिश करती रही है।(भाषा)