उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसे प्रकरणों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हिरासत में लिए गए पत्रकार को रिहा करने के आदेश दे दिए गए हैं। मंगलवार देर रात एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें पत्रकार को सादी वर्दी पहने जीआरपी पुलिसकर्मियों द्वारा कथित तौर पर लगातार थप्पड और घूसे मारते देखा गया, उसके बाद पत्रकार को लॉकअप में रखा गया।
बाद में उत्तरप्रदेश पुलिस ने ट्वीट किया कि हमें एक वीडियो देखने को मिला है जिसमें एक पत्रकार को पीटा जा रहा है और लॉकअप में रखा गया है। डीजीपी ओपी सिंह ने शामली जीआरपी एसएचओ राकेश कुमार और कांस्टेबल संजय पवार को तत्काल निलंबित करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नागरिकों के साथ बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मियों को कड़ा दंड दिया जाएगा।