पुलिस ने बताया कि फेसबुक पर किसी और के द्वारा 20 वर्षीय वीनूप्रिया के चित्रों के साथ छेड़खानी कर उन्हें अश्लील तरीके से पोस्ट कर दिया गया जिसको देखने के बाद वीनूप्रिया तनाव में थी। अपने घर आकर वीनूप्रिया सीधे अपने कमरे में चली गई उसने वहां फांसी लगा ली, जिसे देख वीनूप्रिया की दादी चिल्लाई।