डीजल ले जा रही मालगाड़ी में लगी भीषण आग, आसमान में धुएं का गुबार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 13 जुलाई 2025 (10:48 IST)
fire in goods train : तमिलनाडु में तिरुवल्लूर के निकट डीजल ले जा रही एक मालगाड़ी में रविवार सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें आसमान में धुएं का गुबार देखा जा सकता है। आग लगने का कारण तत्काल पता नहीं चल पाया है।
 
अधिकारी ने बताया कि आग पहले मालगाड़ी के एक डिब्बे में लगी और फिर तेजी से दूसरे डिब्बों में फैल गई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
 
अधिकारी ने कहा कि दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल पर भेज दिया गया है तथा रेल सेवाओं के लिए 'ओवरहेड' विद्युत आपूर्ति रोक दी गई है।
दक्षिणी रेलवे ने एक बयान में कहा कि एहतियाती उपाय के तौर पर लोकल ट्रेन सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा 8 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और 5 अन्य ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए हैं तथा 8 ट्रेनों को उनके गंतव्य स्थान से पहले ही रोक दिया गया है।
edited by : Nrapendra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी