तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी. सेंथिल बालाजी गिरफ्तार, फूट-फूटकर रोए

बुधवार, 14 जून 2023 (09:29 IST)
TamilNadu minister news: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तमिलनाडु के मंत्री वी. सेंथिल बालाजी को धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी से पहले बेचैनी की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां वे फूट-फूटकर रोते दिखाई दिए।
 
उन्होंने बताया कि लंबी पूछताछ के बाद बालाजी को गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले मंत्री को बेचैनी की शिकायत के कारण शहर के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां वे दर्द से रोते हुए दिखे। उन्हें दिन में एक विशेष अदालत में पेश किया जा सकता है, जहां एजेंसी उनकी हिरासत का अनुरोध करेगी।
 
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में करूर जिले से ताल्लुक रखने वाले द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के कद्दावर नेता बालाजी से जुड़े परिसरों पर मंगलवार को छापेमारी की थी।
 
उच्चतम न्यायालय ने बालाजी के खिलाफ कथित ‘नौकरी के बदले नकदी’ घोटाले में पुलिस और ईडी को जांच की अनुमति दी थी, जिसके कुछ महीने बाद यह कार्रवाई की गई। इससे पहले बालाजी ने बेचैनी होने की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
 
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अस्पताल में भर्ती सेंथिल बालाजी से मुलाकात की। तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन सहित राज्य के कई मंत्री अस्पताल पहुंचे। इस बीच केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवानों को अस्पताल में तैनात किया गया।
 

Tamil Nadu CM MK Stalin met state minister V Senthil Balaji who is admitted to Omandurar government hospital, today

Balaji was admitted to the hospital after he was questioned by the Enforcement Directorate, in connection with a money laundering case.

(Photo source: TN govt) pic.twitter.com/vQ5lwN0YmG

— ANI (@ANI) June 14, 2023
राज्य के मंत्री पी. के. शेखर बाबू ने दावा किया कि ऐसे लक्षण दिखे हैं जिससे लगता है कि बालाजी को प्रताड़ित किया गया है। बाबू ने कहा कि सैंथिल आईसीयू में हैं। वह अचेत अवस्था में थे और जब उनका नाम लेकर पुकारा गया तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं... उनके कान के पास सूजन है। चिकित्सकों का कहना है कि ईसीजी (इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम) में उतार-चढ़ाव है.. ये सभी प्रताड़ित किए जाने के लक्षण हैं।
 
वहीं टीवी चैनल पर दिखाए जा रहे वीडियो में शहर के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में लाए जाने के दौरान बालाजी असहज नजर आ रहे थे। अस्पताल पहुंचे राज्य के कानून मंत्री एस. रघुपति ने बालाजी के घर पर घंटों तक ईडी की छापेमारी पर सवाल उठाए।
 
ईडी ने धन शोधन मामले की जांच के तहत मंगलवार को चेन्नई, करूर और इरोड में बालाजी से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की थी। बालाजी पहले अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) में थे और दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की सरकार में परिवहन मंत्री थे।
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी