Porsche Car Accident: पुणे के पोर्शे कार हादसा (Porsche Car Accident) मामले के 17 वर्षीय आरोपी का फर्जी वीडियो (video) वायरल होने के बाद उसकी मां ने पुलिस से उसके बेटे को सुरक्षा मुहैया कराने की अपील की है। पुणे के कल्याणी नगर में किशोर ने अपनी पोर्शे कार से मोटरसाइकल सवार 2 सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को कथित तौर पर टक्कर मार दी थी जिससे उनकी मौत हो गई थी।
किशोर की मां ने कहा कि वीडियो मेरे बेटे का नहीं : किशोर की मां ने अपने संदेश में कहा कि जो वीडियो प्रसारित किया जा रहा है, वह मेरे बेटे का नहीं है। वह फर्जी वीडियो है। मेरा बेटा हिरासत केंद्र में है। किशोर की मां वीडियो संदेश में पुलिस से अपने बेटे की रक्षा करने की अपील करते हुए रो पड़ी।
रैप वीडियो एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का था : सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस रैप गीत वीडियो में कथित तौर पर किशोर शेखी बघारते हुए यह बताते नजर आ रहा है कि कार दुर्घटना करने के बाद वह कैसे बच गया। पुणे पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह वीडियो फर्जी खाते से साझा किया गया है और इस वीडियो से किशोर का कोई लेना-देना नहीं है। बाद में पता चला कि यह रैप वीडियो एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का था।