हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा के एक दिन बाद, तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) पार्टी के प्रमुख एवं मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने शनिवार शाम को किसान आंदोलन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले किसानों के परिवारों को 3-3 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की। उन्होंने केंद्र सरकार से किसानों के शोक संतप्त परिवारों को 25-25 लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा करने की मांग की।
तीन विवादास्पद कृषि कानूनों पर जीत हासिल करने के लिए किसानों को बधाई देते हुए, मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से किसान आंदोलन के दौरान किसानों का समर्थन करने वालों और किसानों के खिलाफ दर्ज सभी मामले वापस लेने की भी मांग की।