इंजीनियर ने बेच डाला रेल इंजन, खुलासे के बाद मचा हड़कंप

Webdunia
सोमवार, 20 दिसंबर 2021 (18:40 IST)
पटना। बिहार के समस्तीपुर से ए‍क अजीबोगरीब और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां रेलवे में काम करने वाले एक इंजीनियर ने पूरा रेल इंजन ही बेच दिया। यहां तक कि अधिकारियों ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया। गड़बड़ी के बारे में जब जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया।

खबरों के अनुसार, हैरान करने वाला यह मामला समस्तीपुर डिवीजन में आने वाले पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से जुड़ा बताया जा रहा है। दरअसल यहां रेलवे में काम करने वाले एक इंजीनियर ने पूरा रेल इंजन ही बेच दिया।

आरोप है कि समस्तीपुर लोको डीजल शेड के एक इंजीनियर राजीव रंजन झा ने डीएमई का फर्जी कार्यालय आदेश दिखाकर वर्षों से खड़ी छोटी लाइन का पुराना वाष्प इंजन स्क्रैप माफियाओं को बेच डाला। अधिकारियों ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया।

इस चोरी को लेकर आरपीएफ की पूछताछ के दौरान डीएमई ने कहा, इंजन का स्क्रैप लाने के लिए डीजल शेड से कोई आदेश जारी नहीं हुआ। सिपाही संगीता की सूचना के बाद स्क्रैप की खोज शुरू हुई। उसकी रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख