नई दिल्ली। रेलवे अब तक कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 को देखते हुए रेगुलर मेल/ एक्सप्रेस ट्रेनों को स्पेशल ट्रेनों के तौर पर चला रहा था, लेकिन अब रेल मंत्रालय ने इन ट्रेनों का फिर से सामान्य परिचालन बहाल करने का फैसला किया गया है यानी अब रेलयात्री वही पुरानी दरों के आधार पर अपना सफर कर सकेंगे।
खबरों के अनुसार, मेल/एक्सप्रेस स्पेशल और हॉलिडे स्पेशल ट्रेनों की सेवा अब रेगुलर ट्रेनों के जैसी होगी। ये ट्रेनें फिर से रेगुलर नंबर के साथ दौड़ेंगी। साथ ही स्पेशल किराए के दिन भी अब खत्म होने वाले हैं और फिर से वही पुराना रेगुलर किराया लागू किया जाएगा। अभी स्पेशल के रूप में चल रही ट्रेनों में सामान्य से 30 फीसदी ज्यादा किराया वसूला जा रहा है।
रेलवे बोर्ड ने आज यहां इस आशय का एक परिपत्र सभी जोनल रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधकों को जारी किया है। इस परिपत्र में कहा गया है कि समय सारिणी के अनुसार सभी नियमित सुपरफास्ट, मेल एक्सप्रेस एवं पैसेंजर गाड़ियों का परिचालन शुरू किया जाएगा। इन गाड़ियों के पुराने नंबर बहाल होंगे और पहले ये जिन श्रेणियों के अंतर्गत परिचालित होतीं थीं, उसी श्रेणी एवं उसी किराए की दर के हिसाब से टिकट जारी किए जाएंगे।