This is how the psycho killer used to kill women : बरेली पुलिस ने एकांत में हो रही महिलाओं की हत्याओं की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने खुलासा करते हुए कहा है कि साइको किलर से जब महिलाएं सेक्स करने को मना कर देती थीं तो वह गुस्से में गला घोंटकर उनकी हत्या कर देता था। इस साइको किलर ने अभी हाल में हुई हत्या का सीन भी रीक्रिएट करके दिखाया और बताया कि वह महिला के साथ क्या करता था और कैसे गला घोंटता।
बरेली पुलिस के लिए यह साइको किलर सिरदर्द बन चुका था, पिछले एक साल में मात्र 25 किलोमीटर के दो थाना क्षेत्रों में 9 महिलाओं की हत्या हुई थी, हत्या एक ही पैटर्न पर थी, सुनसान स्थान पर साड़ी से गला घोंटा जाता और शरीर पर कपड़े अस्त-व्यस्त मिलते थे। पुलिस ने इन हत्याओं के मामले में दो संदिग्धों को पकड़कर जेल भेजा, लेकिन उसके बाद भी हत्या सेम पैटर्न पर सामने आई तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। शासन से घंटी बजनी शुरू हो गई, हर हाल में हत्यारे को पकड़ने के निर्देश दिए गए।
बरेली एसएसपी, आईजी, एडीजी समेत सभी हत्या के खुलासे में जुट गए। बरेली एसएसपी अनुराग आर्य के लिए 9 महिलाओं की हत्या का खुलासा चुनौती बन गया, जिसके चलते पुलिस ने ऑपरेशन 'तलाश' का गठन करते हुए 22 टीमें हत्यारे की तलाश में लगाईं। इन टीमों ने जहां भी हत्या हुई थी, उन घटनास्थल के नजदीक लगे 1500 CCTV कैमरे, डेढ़ लाख मोबाइल नंबरों को खंगाला, स्कैच जारी किए और 600 नए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए, किसानों के रूप में पुलिस के बॉडी बॉर्न कैमरे, खुफिया कैमरे लगाकर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। कड़ी से कड़ी जोड़ी और आखिर में साइको किलर तक पहुंच गई।
पुलिस की गिरफ्त में खड़े इस शख्स का नाम कुलदीप है जो एक साइको किलर है। यह किलर बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र के बाकरगंज गांव का रहने वाला है। इसने जून 2023 से जुलाई 2024 तक महिलाओं की हत्या करके सनसनी फैला रखी थी। कुलदीप ने पुलिस को बताया कि उसने शाही और शेरगढ़ थाना क्षेत्र की 6 महिलाओं की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि वह उसके साथ सेक्स करने के लिए तैयार नहीं थीं। इसलिए वह उनको साड़ी से गर्दन दबाकर मौत के घाट उतार देता था।
बरेली एसएसपी अनुराग आर्य के मुताबिक, आरोपी साइको किलर है, उसके पिता ने दो शादी कर रख थीं, कुलदीप की मां के साथ दुर्व्यवहार किया जाता, साइको किलर की सौतेली मां के कहने पर पिता उसकी मां को बेहद पीटते थे, पिता की प्रताड़ना के चलते मां की मौत हो गई थी। जिसके चलते वह महिलाओं को कुंठा की नजर से देखने लगा था। कुछ समय पहले कुलदीप का विवाह हुआ लेकिन वह पत्नी के साथ मारपीट करता, पत्नी परेशान होकर उसे छोड़कर चली गई। कुलदीप फिर से अकेला रह गया, वह रिश्तेदारी में रहकर या इधर-उधर घूमकर जीवन-यापन कर रहा था। उसने कबूल किया है कि पहली हत्या 2023 में की है और अब तक 6 हत्या कर चुका है।
इसके लिए किसान के रूप में पुलिस को लगाया गया, बॉडी बॉर्न कैमरे, खुफिया कैमरे लगाकर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। स्थानीय लोगों से तारतम्य स्थापित करते हुए स्कैच जारी किया गया। सुनसान स्थान पर महिला पुलिसकर्मियों को सादी वर्दी में लगाया और अकेले खेत में काम करने भेजा, जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर नवाबगंज थाना क्षेत्र से आरोपी साइको किलर को धरदबोचा गया।