मध्यप्रदेश के झाबुआ गुरुवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। एक तेज रफ्तार ट्रक रेलवे फाटक तोड़ते हुए त्रिवेंद्रम-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस से टकरा गया। इस दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि रेलगाड़ी के दो डिब्बे पटरी उतर गए। हादसे में किसी भी रेल यात्री को चोट नहीं पहुंची है।