बड़ी खबर, यूपी में किसानों को मिलेगी फ्री बिजली

शनिवार, 29 फ़रवरी 2020 (14:01 IST)
मिर्जापुर। दिल्ली, मध्यप्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल के बाद उत्तर प्रदेश सरकार भी किसानों को बिजली बिलों में रियायत पर विचार कर रही है। उत्तर प्रदेश में भी अब किसानों को मुफ्त बिजली देने की योजना पर काम चल रहा है। प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर पटेल ने शनिवार को इसके संकेत दिए। 
 
उन्होंने कहा कि किसानों को मुफ्त बिजली देने पर गम्भीरता से विचार किया जा रहा है। यदि सबकुछ ठीक रहा तो इसकी घोषणा शीघ्र हो सकती है।
 
उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के अदलहाट में एक सहकारी समिति में आयोजित किसानों की गोष्ठी में बताया कि लघु एवं सीमान्त कृषकों को मुफ्त बिजली की सौगात योगी सरकार जल्द देने पर विचार कर रही है।
 
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की हालत सुधारने को कटिबद्ध है। किसानों की आय दुगना करने के लिए कई लाभकारी कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को बीज खाद और पानी मुहैया कराने के लिए प्रयास जारी हैं।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी