लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पुलिस को लेकर नकारात्मक खबरें तो काफी सुनने में आती हैं, लेकिन एक ट्वीट पर यूपी पुलिस पहुंच जाए और समस्या का समाधान कर दे तो इसे आप क्या कहेंगे? हकीकत में यूपी पुलिस ने एक युवती को मनचलों की हरकतों से बचा लिया।
दरअसल, बस में यात्रा कर रही युवती ने @uppolice को टैग कर एक ट्वीट किया कि वह एक बस में यात्रा कर रही है और कुछ लोग उसकी अगली सीट पर बैठे हैं। युवती ने आगे लिखा कि ये सभी उसे परेशान कर रहे हैं। युवती ने कहा कि वह काफी डरी हुई है। उसने बस का टिकट भी ट्वीट के साथ शेयर किया था।
उक्त ट्वीट को संज्ञान में लेकर @uppolice, @112uttarpradesh और @Ayodhya_Police के समन्वित प्रयासों से अयोध्या पुलिस ने संदिग्ध आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। इतना ही नहीं आरोपियों को हिरासत में लेने से पहले युवती की सीट को भी बदलवाया गया।