Uttarakhand budget: उत्तराखंड सरकार ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1,01,175.33 करोड रुपए का बजट पेश किया। यह पिछले वित्त वर्ष के बजट के मुकाबले 13 प्रतिशत अधिक है। राज्य विधानसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि 2025-26 में कुल प्राप्तियां लगभग 1,01,034.75 करोड़ रुपए अनुमानित हैं। इसमें 62,540.54 करोड़ रुपए राजस्व प्राप्तियां तथा 38,494.21 करोड़ रुपए पूंजीगत प्राप्तियां हैं।
ऋणों में प्रतिदान पर 26,005.66 करोड़ रुपए, ब्याज की अदायगी के रूप में 6,990.14 करोड़ रुपए, राज्य कर्मचारियों के वेतन भत्तों पर लगभग 18,197.10 करोड़ रुपए तथा पेंशन एवं अन्य सेवानिवृत्ति लाभों के रूप में 9,917.40 करोड़ रुपए के खर्च का अनुमान है। कुल अनुमानित 1,01,175.33 करोड़ रुपए अनुमानित व्यय में से 59,954.65 करोड़ रुपए राजस्व लेखे का व्यय है तथा 41,220.68 करोड़ रुपए पूंजी लेखे का व्यय है।
धामी ने कहा कि यह बजट 'नवाचार, आत्मनिर्भर उत्तराखंड व ओजस्वी मानव संसाधन' के विषय पर आधारित है। इसमें सभी वर्गों, विशेष रूप से गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी कल्याण को प्राथमिकता में रखा गया है। उन्होंने कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री के 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' के मूल मंत्र पर आधारित है और यह उत्तराखंड के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।(भाषा)