विकास दुबे की मां ने दूसरे बेटे से की घर वापसी की अपील

गुरुवार, 23 जुलाई 2020 (07:32 IST)
लखनऊ/ कानपुर। पुलिस मुठभेड़ में मारे जा चुके कुख्यात अपराधी विकास दुबे की मां का एक वीडियो संदेश बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें वह अपने दूसरे बेटे दीप प्रकाश से पुलिस के सामने हाजिर होने को कह रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में विकास दुबे की मां सरला दुबे कह रही है, दीप प्रकाश जहां कही भी हो, आ जाओ। पुलिस के सामने आ जाओ या घर में फोन करो। नहीं तो बच्चे भी मर जाएंगे, पत्नी भी मर जाएगी। सब मर जाएंगे तब आकर क्या करोगे। पुलिस भी कहती है कि तुम निर्दोष हो, तुमने कुछ नहीं किया है।

वह आगे कहती है कि 'तुम चोर नहीं हो। तुमने कुछ नहीं किया है तो तुम क्यों डरते हो। तुम सामने आओ बात करो, अपने बीवी-बच्चे के सामने बात करो।कानपुर के पुलिस अधिकारियों के अनुसार दीप प्रकाश दो और तीन जुलाई की मध्य रात में बिकरू में मुठभेड़ के दिन से ही फरार है।

पुलिस के मुताबिक लखनऊ की वृंदावन कॉलोनी में रहने वाले व्यापारी विनीत पांडेय ने कृष्णानगर पुलिस स्टेशन में विकास दुबे और उसके भाई दीप प्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इन दोनों पर आरोप लगाया था कि उसने 2009 में नीलामी में एक कार खरीदी थी जिसे दोनों जबरन ले गए थे और मारने की धमकी भी दी थी।

मामला दर्ज कराने में देरी पर विनीत का कहना था कि वह अपनी जान के खतरे के डर से खामोश था लेकिन वह कृष्णानगर स्थित दीप के घर जाकर अपनी कार वापस करने की बात करता था। विनीत का दावा है कि जब उसने अपनी कार की फोटो सोशल मीडिया पर देखी तो उसने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया।

पुलिस ने चार जुलाई को विकास दुबे की तलाश में लखनऊ के कृष्णानगर स्थिति उसके घर में छापा मारा था और वहां से दो एंबेसडर कार और एक मोटरसाइकल जब्त की थी।
कृष्णानगर के एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक दीप प्रकाश के खिलाफ धोखाधड़ी के अलावा कई अन्य धाराओं में मुकदमा पांच जुलाई को दर्ज किया गया था और उसके ऊपर बीस हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था।(भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी