इस बाबत में जब गंगा घाट के थाना अध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान का हम भी एक हिस्सा बनने का प्रयास कर रहे हैं। सरकार की ओर से स्वछता अभियान को लेकर दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। हम उनका अनुपालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने आसपास भी लोगों को सफाई के लिए जागरुक करेंगे और हफ्ते में दो बार स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा।