छिंदवाड़ा (मप्र)। छिंदवाड़ा स्थित संत आसाराम बापू के आश्रम में सोमवार को एक सेवादार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है।
देहात थाना प्रभारी केपी मिश्रा ने बताया कि आश्रम की ओर से थाने को सूचित किया गया कि आश्रम में चांद थानान्तर्गत नीलकंठ गांव निवासी पतिराम को सांप ने काट लिया।
आश्रम प्रबंधन द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि चार चिकित्सकों ने पतिराम के शव का पोस्टमार्टम किया तथा रिपोर्ट में उसकी मृत्यु का कारण सर्पदंश बताया गया है।
उन्होंने बताया कि हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सर्पदंश से मृत्यु होने का कारण बताया गया है। लेकिन उसके परिजनों ने पतिराम के कमरे और कुर्ते में मिले खून के धब्बों का हवाला देते हुए उसकी हत्या की आशंका व्यक्त की है।
मिश्रा ने बताया कि पुलिस परिजनों के आरोप की भी जांच कर रही है। पुलिस अभी तक आश्रम के पांच सेवादारों से पूछताछ कर चुकी है।
दूसरी तरफ, नीलकंठ गांव के मुखिया श्रीचंद ने आज गांव में एक बैठक की, जिसमें ग्रामीणों ने आश्रम के प्रति गुस्सा व्यक्त करते हुए इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की मांग की।
उन्होंने बताया कि पतिराम वर्ष 2003 से आश्रम में रह रहा था और इस दौरान न तो उसे गांव आने दिया गया और न ही किसी परिजन से मिलने दिया गया। (भाषा)