भाई-बहन के पवित्र रिश्ते, प्यार और स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार है। जो भाई-बहनें इस रक्षाबंधन एक-दूसरे से दूर हैं और मिल नहीं पाएंगे, वे अपनी शुभकामनाओं को मैसेज के रूप में भाई को जरूर पहुंचाएं। पेश हैं आपके लिए रक्षाबंधन पर भेजने के लिए शुभकामनाओं वाले लेटेस्ट संदेश-
 
									
				
	 
	1.
	 
	कभी बहनें हमसे लड़ती हैं, कभी हमसे झगड़ती हैं,
	लेकिन बहनें ही, हमारे सबसे करीब होती हैं,
 
									
				
	 
	कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
	प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी।
	भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी,
 
									
				
	बहनों के पवित्र प्यार की दुआ है राखी।
	 
	4.
	 
	बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
 
									
				
	वो चाहे दूर भी हो तो ग़म नहीं होता।
	अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
	पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।