भारतीय महिला तीरंदाज तिकड़ी का सपना टूटा

Webdunia
सोमवार, 8 अगस्त 2016 (07:50 IST)
दीपिका कुमारी, बोम्बायला देवी और लक्ष्मीरानी माझी की भारतीय तिकड़ी शूटऑफ में रविवार को क्वार्टरफाइनल में रूस से हारकर रियो ओलंपिक की महिला तीरंदाजी प्रतियोगिता से बाहर हो गई।
भारतीय टीम ने कोलंबिया को प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले में 5-3 से पराजित किया था लेकिन क्वार्टरफाइनल में उसे रूस के हाथों शूटऑफ में हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले में चार सेट में स्कोर 2-2 से बराबर रहने के बाद शूटऑफ का सहारा लिया गया जिसमें रूस ने 25 अंक जुटाए जबकि भारतीय तिकड़ी 23 अंक ही जुटा सकी।
 
मुकाबले में भारत ने पहला सेट 48-55 से गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए अगले दो सेट 53-52 और 53-50 से जीत लिए। भारत ने चौथा सेट 54-55 से गंवा दिया। शूटऑफ में रूस ने पहला शॉट दस मारा जबकि बोम्बायला ने सात का स्कोर किया। रूस का दूसरा शॉट छह रहा और लक्ष्मीरानी का आठ का शॉट रहा। रूस ने तीसरा शॉट नौ मारा और दीपिका कुमारी ने भी नौ का शॉट मारा लेकिन पहले शॉट में जो फासला आया वही अंत में निर्णायक साबित हो गया।
 
तीनों भारतीय तीरंदाजों में बोम्बायला ने चार सेटों में अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने इस दौरान तीन टेन मारे। लक्ष्मीरानी ने चौथे सेट की आखिरी सीरीज में टेन मारा। दीपिका ने दो बार टेन मारे। मैच में 4-2 की बढ़त बनाने के बाद भारत के पास चौथे सेट में मौका था कि मैच को निपटा दे लेकिन भारतीय तीरंदाजों की पहली सीरीज खराब रही।
 
बोम्बायला ने 8, लक्ष्मीरानी ने 8 और दीपिका ने 9 का स्कोर किया। इसके मुकाबले रूस ने पहली सीरीज में 9, 10 और 9 के स्कोर कर तीन अंक की बढ़त बना ली। इस सेट की दूसरी सीरीज में तीनों भारतीय तीरंदाजों ने 10, 10 और 9 के अच्छे स्कोर किए लेकिन रूस ने यह सेट 55-54 से जीता और फिर शूटऑफ में बाजी मार ली। रूस ने इसके साथ ही सेमीफाइनल में जगह बना ली।
 
भारत चार साल पहले लंदन ओलंपिक में पहले राउंड में बाहर हो गया था लेकिन इस बार वह क्वार्टरफाइनल में पहुंचा। टीम स्पर्धा में भारतीय चुनौती समाप्त होने के बाद अब उम्मीदें व्यक्तिगत मुकाबलों में अतानु दास और दीपिका कुमारी पर रहेंगीं। (भाषा)
अगला लेख