प्रधानमंत्री ने वियना की यात्रा पर कहा कि इस युद्ध में पोलैंड कोई पक्ष नहीं है और नाटो भी इस युद्ध में एक पक्ष नहीं है। उन्होंने कहा कि विमान सौंपने जैसा, इस तरह का एक गंभीर फैसला जरूरत ही आम सहमति से और एक स्वर से नाटो के सभी सदस्य देशों द्वारा किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस विषय पर वार्ता जारी है।