बीएसई सेंसेक्स ने कारोबार के शुरुआती दौर में 37,000 अंक का स्तर एक बार फिर हासिल कर लिया, इस दौरान यह 413.03 अंक यानी 1.13 प्रतिशत बढ़कर 37,007.36 अंक पर पहुंच गया। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 123.35 अंक यानी 1.15 प्रतिशत बढ़कर 10,891.40 अंक पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे आगे रहा। रिलायंस का शेयर 2 प्रतिशत बढ़कर अब तक के रिकॉर्ड स्तर 1,938.80 रुपए पर पहुंच गया। कंपनी ने कहा है कि उसने वायरलेस टेक्नोलॉजी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी क्वालकॉम को मामूली हिस्सेदारी बेचकर 730 करोड़ रुपए जुटाए हैं।
रिलायंस इंडस्ट्रीज अब तक विभिन्न निवेशकों को 1.18 लाख करोड़ रुपए की हिस्सेदारी बेच चुकी है। इस लिहाज से क्वालकॉम वेंचर्स का निवेश 0.15 प्रतिशत ही बैठता है। इसके अलावा शुरुआती कारोबार में इन्फोसिस, टेक महिन्द्रा, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, हिन्दुस्तान यूनीलीवर और मारुति में बढ़त दर्ज की गई।
वहीं इसके विपरीत भारती एयरटेल और एचडीएफसी में गिरावट का रुख रहा। इससे पहले पिछले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को बीएसई 143.36 अंक यानी 0.39 प्रतिशत गिरकर 36,594.33 अंक पर बंद हुआ था, वहीं एनएसई का निफ्टी भी गत सप्ताहांत 45.40 अंक यानी 0.42 प्रतिशत घटकर 10,768.05 अंक पर बंद हुआ था।
एक्सचेंज के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को बाजार में 1,031 करोड़ रुपए की शुद्ध बिकवाली की। शंघाई, हांगकांग, टोकियो और सोल के शेयर बाजारों में भी तेजी का रुख रहा। इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा भाव 0.74 प्रतिशत गिरकर 42.92 डॉलर प्रति बैरल रह गया। (भाषा)