बजट से पहले सेंसेक्स में 470 अंक से ज्यादा का उछाल, निफ्टी भी 100 अंक से ज्यादा उछला

सोमवार, 1 फ़रवरी 2021 (11:04 IST)
नई दिल्ली। आज सोमवार, 1 फरवरी को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगी। बजट के दिन शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। सेंसेक्स सुबह 10.16 बजे 469.60 अंक की बढ़त के साथ 46755.37 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी भी सुबह 100 अंक से ज्यादा उछलकर 13,700 के स्तर से ऊंचे स्तर पर खुला।
ALSO READ: बजट से पहले मोदी सरकार के लिए खुशखबरी, रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा GST कलेक्शन
सुबह 9.20 बजे सेंसेक्स 279.88 अंक की बढ़त के साथ 46,565.65 और निफ्टी 67.60 अंक मजबूत होकर 13,702.20 पर कारोबार कर रहे थे। बाजार में बजट को देखते हुए लगातार हलचल जारी है।रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में 7 पैसे बढ़कर 72.89 के स्तर पर खुला।
 
आज सुबह 10.16 बजे सेंसेक्स 469.60 अंकों की बढ़त के साथ 46,755.37 पर कारोबार कर रहा था। प्रमुख शेयरों में इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, इंफोसिस, ग्रासिम और बीपीसीएल के शेयर हरे निशान पर खुले, वहीं श्री सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, पॉवर ग्रिड, भारती एयरटेल और एनटीपीसी की शुरुआत गिरावट पर हुई। प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 177.39 अंक ऊपर 46,463.16 के स्तर पर है, वहीं निफ्टी 89.70 अंक ऊपर 13,724.30 के स्तर पर था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी