शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 170 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी भी 18,250 अंक पर आया

Webdunia
बुधवार, 9 नवंबर 2022 (10:50 IST)
मुंबई। वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच इंफोसिस, एचसीएल टेक और एलएंडटी जैसे बड़े शेयरों में लिवाली से बुधवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 170 अंक से अधिक चढ़ गया। कारोबारियों ने कहा कि रुपए में मजबूती तथा विदेशी कोषों के प्रवाह से भी बाजार की तेजी को बल मिला। निफ्टी में भी बढ़त रही।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 173.62 अंक या 0.28 प्रतिशत के लाभ से 61,358.77 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 56.70 अंक या 0.31 फीसदी के लाभ से 18,259.50 अंक पर कारोबार कर रहा था।
 
सेंसेक्स में डॉ. रेड्डीज का शेयर शुरुआती कारोबार में 1.53 प्रतिशत चढ़ गया। नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक, इंफोसिस, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी और आईटीसी के शेयर भी लाभ में थे। दूसरी ओर टेक महिंद्रा, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, एचयूएल तथा पॉवर ग्रिड के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे।
 
पिछले कारोबारी सत्र में सोमवार को 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 234.79 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,185.15 अंक पर बंद हुआ, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 85.65 अंक यानी 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,202.80 अंक पर बंद हुआ था। मंगलवार को गुरुनानक जयंती के अवसर पर बाजार बंद थे।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक सोमवार को शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने 1,948.51 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे, वहीं अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 95.23 प्रति बैरल पर था। अन्य एशियाई बाजारों में टोकियो, शंघाई और हांगकांग के बाजार नुकसान में कारोबार कर रहे थे जबकि सियोल के बाजारों में तेजी थी। अमेरिकी बाजार भी मंगलवार को तेजी के साथ बंद हुए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख