मुंबई। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच टाइटन, विप्रो और इंफोसिस जैसे बड़े शेयरों में लिवाली के चलते शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक से अधिक चढ़ गया। कारोबारियों ने कहा कि विदेशी पूंजी के प्रवाह से भी घरेलू शेयर बाजार को बढ़त मिली। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 520.85 अंक बढ़कर 59,295.57 पर था।
व्यापक एनएसई निफ्टी 163.4 अंक चढ़कर 17,685.85 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स में टाइटन, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, विप्रो, इंफोसिस और ऐक्सिस बैंक बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर भारती एयरटेल और नेस्ले के शेयरों में गिरावट हुई।
अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, टोकियो, शंघाई और हांगकांग मध्य सत्र के सौदों में हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार भी गुरुवार को तेजी के साथ बंद हुए। पिछले कारोबारी सत्र में गुरुवार को 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 310.71 अंक यानी 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,774.72 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 82.50 अंक यानी 0.47 प्रतिशत टूटकर 17,522.45 अंक पर बंद हुआ।