शेयर बाजार में मचा कोहराम, जबर्दस्त बिकवाली से सेंसेक्स हुआ धड़ाम

Webdunia
सोमवार, 7 फ़रवरी 2022 (16:47 IST)
मुंबई। कच्चे तेल में जारी उबाल से विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की जबर्दस्त बिकवाली के दबाव में आज सोमवार को शेयर बाजार में कोहराम मच गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रेंट क्रूड की कीमत 92 डॉलर से ऊपर बने रहने से एफआईआई ने घरेलू शेयर बाजार में जमकर बिकवाली की। इससे बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1023.63 अंक का गोता लगाकर 58 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 57621.19 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 302.35 अंक की बड़ी गिरावट लेकर 17213.95 अंक पर आ गया।
 
दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली हुई। इस दौरान मिडकेप 1.25 फीसदी टूटकर 24,441.84 और स्मॉलकैप 0.75 फीसदी गिरकर 29,480.13 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 3,650 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 2101 में बिकवाली जबकि 1405 में लिवाली हुई, वहीं 144 में कोई बदलाव नहीं हुआ। एनएसई में 42 कंपनियों के शेयर गिर गए जबकि 8 में तेजी रही।
 
बीएसई में धातु, पॉवर और यूटिलिटीज समूह की 0.97 फीसदी तकी बढ़त को छोड़कर शेष 16 समूहों में गिरावट रही। इस दौरान सीडीजीएस 1.29, ऊर्जा 0.44, एफएमसीजी 1.70, हेल्थकेयर 1.61, इंडस्ट्रियल्स 1.26, आईटी 1.22, दूरसंचार 1.69, ऑटो 1.24, बैंकिंग 1.87, कैपिटल गुड्स 2.13, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.59, रियल्टी 1.06, टेक 1.28 और वित्त समूह के शेयर 2.30 फीसदी टूटे।
 
वैश्विक बाजार में मिला-जुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.21, जर्मनी का डैक्स 0.12, हांगकांग का हैंगसैंग 0.03 और चीन का शंघाई कंपोजिट 2.03 प्रतिशत मजबूत रहा जबकि जापान का निक्केई 0.70 फीसदी टूट गया।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख