sawan somwar 2024 : वर्ष 2024 में श्रावण / सावन का महीना दिन सोमवार, 22 जुलाई से शुरू हो रहा हैं। इस बार सावन की शुरुआत मंडे के दिन से होने के कारण ही यह माह बेहद शुभ माना जा रहा है। शास्त्रों के मुताबिक इस दिन शिवलिंग के साथ ही माता पार्वती का पूजन किया जाता है और सावन सोमवार का व्रत रखकर इस दिन दिनभर में केवल एक ही बार नमकरहित भोजन ग्रहण करना उचित रहता है।
आपको बता दें कि सोमवार भगवान भोलेनाथ का दिन माना जाता है और इस दिन से श्रावण मास का शुरू होना बहुत ही शुभ संयोग कहा जा सकता हैं।
हिंदू कैलेंडर के अनुसार इस साल सावन का महीना 22 जुलाई 2024, सोमवार से शुरू होगा। और सावन की एकम 21 जुलाई, रविवार को दोपहर 03 बजकर 46 मिनट से शुरू होगी। और उदयातिथि के हिसाब से सावन माह 22 जुलाई, सोमवार से शुरू होगा। बता दें कि इस बार 5 सावन सोमवार पड़ेंगे।
आइए यहां जानते हैं इस बार कब-कब सावन सोमवार पड़ रहे हैं :
सावन सोमवार डेट 2024 : Sawan Monday Date 2024
1. पहला सावन सोमवार व्रत - 22 जुलाई
2. दूसरा सावन सोमवार व्रत - 29 जुलाई
3. तीसरा सावन सोमवार व्रत - 5 अगस्त
4. चौथा सावन सोमवार व्रत - 12 अगस्त
5. पांचवां सावन सोमवार व्रत - 19 अगस्त
अतः श्रावण मास शिव जी का अत्यंत प्रिय मास होने के कारण इस महीने शिव जी की भक्ति-पूजन करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।