चेन्नई। तमिल फिल्म अभिनेता कमल हासन को प्रो कबड्डी लीग की फ्रेंचाइजी ‘तमिल थलाइवास’ का ब्रांड आइकन बनाया गया है जिसके सह मालिक महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं।
‘बिग बास’ के तमिल कार्यक्रम की प्रस्तुति के दौरान विवाद का हिस्सा बने कमल ने कहा कि वे इस खेल से जुड़कर खुद को सम्मानित महसूस कर रहे हैं। यह टीम इस साल प्रो कबड्डी में पदार्पण करेगी।
कमल कल यहां कार्यक्रम में टीम की जर्सी लांच करेंगे। इस समारोह में तेंदुलकर के अलावा तेलुगु फिल्म स्टार चिरंजीवी, अल्लु अर्जुन और राम चरण तेजा भी मौजूद रहेंगे। (भाषा)