निशानेबाज अंजुम, अपूर्वी ने 2020 ओलंपिक के लिए हासिल किए दो स्थान

Webdunia
सोमवार, 3 सितम्बर 2018 (14:15 IST)
नई दिल्ली। महिला निशानेबाज़ अंजुम मुद्गिल और अपूर्वी चंदेला ने कोरिया के चांगवान में चल रहे आईएसएसएफ विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में दूसरा और क्रमश: चौथा स्थान हासिल करने के साथ भारत को 2020 टोक्यो ओलंपिक के लिए पहला कोटा दिला दिया है।
 
 
10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में अंजुम ने व्यक्तिगत रजत पदक हासिल किया। इसी स्पर्धा में अपूर्वी चौथे नंबर पर रहीं और इस वर्ग में उपलब्ध दूसरा ओलंपिक कोटा अपने नाम किया। अंजुम, अपूर्वी और मेहुली घोष की भारतीय टीम ने इसी स्पर्धा में रजत भी पदक जीता।
 
इससे पहले अंजुम ने 628.7 और अपूर्वी ने 627.5 के स्कोर के साथ चौथे और सातवें स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। कुल 113 खिलाड़ियों की मजबूत फील्ड में शीर्ष आठ खिलाड़ियों ने फाइनल में जगह बनाई थी जिसमें इटली की गत विश्व चैंपियन पेत्रा जुबलासिंग भी शामिल थी। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख