ऑस्ट्रेलिया ओपन में उलटफेरों और दिग्गज खिलाड़ियों के लुढ़कने का सिलसिला जारी

Webdunia
शनिवार, 25 जनवरी 2020 (19:53 IST)
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया ओपन में वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम में उलटफेरों और दिग्गज खिलाड़ियों के लुढ़कने का सिलसिला जारी है और इस कड़ी में नई शिकार हैं दूसरी सीड और विश्व की नंबर दो खिलाड़ी चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा। 
 
दूसरी सीड प्लिसकोवा को शनिवार को तीसरे दौर में रूस की अनस्तासिया पावलियूचेनकोवा ने कड़े संघर्ष में 7-6 (7-4), 7-6 (7-3) से पराजित कर प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। प्लिसकोवा पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंचीं थीं लेकिन इस बार उनकी तीसरे राउंड में ही छुट्टी हो गई। 
 
इससे पहले 23 बार की ग्रैंड स्लेम चैंपियन और 8वीं सीड अमेरिका की सेरेना विलियम्स तथा गत चैंपियन और तीसरी सीड जापान की नाओमी ओसाका तीसरे दौर में कल हारकर बाहर हो गई थीं। सेरेना तीन सेटों में चीन की वांग कियांग से हारी थीं जबकि ओसाका को 15 साल की कोको गॉफ ने अपना शिकार बनाया था। 
 
एक अन्य उलटफेर में छठी सीड स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेनसिच को इस्तोनिया की एनेट कोंतावेत ने एकतरफा अंदाज में 6-0, 6-1से हराकर बाहर कर दिया। इन उलटफेरों के बीच पूर्व नंबर एक और चौथी सीड रोमानिया की सिमोना हालेप ने कजाकिस्तान की यूलिया पुतिनसेवा को 6-1, 6-4 से हराकर राउंड-16 में जगह बना ली।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख