बेंगलुरु ओपन में 50 हजार डॉलर की पुरस्कार राशि को बढ़ाकर डेढ़ लाख डॉलर किया

Webdunia
शुक्रवार, 12 अक्टूबर 2018 (21:30 IST)
बेंगलुरु। बेंगलुरु ओपन अब एशिया के सबसे बड़े एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट में से एक बन जाएगा, क्योंकि आयोजकों ने इसकी इनामी राशि को 50,000 डॉलर बढ़ाकर 1,50,000 डॉलर कर दिया है। एशिया में भारत चौथा देश है, जो इस स्तर के चैलेंजर टूर्नामेंट की मेजबानी करता है जिसमें 100 रैंकिंग अंक और विजेता को 18,000 डॉलर की इनामी राशि मिलेगी।
 
 
चीन 1,50,000 डॉलर के 3 टूर्नामेंट (एनिंग, निंग्बो और जिनान), चीनी ताइपे 2 (सांताईजी और काओहसियुंग) जबकि कोरिया (बुसान) एक की मेजबानी करता है। इस 1,50,000 डॉलर इनामी राशि के ज्यादातर टूर्नामेंट अमेरिका-न्यूपोर्ट बीच, इंडियन वेल्स, इरविंग, शिकागो, ह्यूस्टन में जबकि एक मैक्सिको के मांटेरेरे में आयोजित होते हैं।
 
कर्नाटक के समाज कल्याण मंत्री प्रियांक खड़गे ने पत्रकारों से कहा कि पर्यटन विभाग ने 75 लाख रुपए दिए हैं और खेल विभाग 1 करोड़ रुपए देगा, बाकी बची राशि प्रायोजकों के जरिए जुटाई जाएगी। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख