नई दिल्ली। गगन नारंग, जीतू राय, संजीव राजपूत जैसे अनुभवी निशानेबाजों को चार से 15 अप्रैल तक ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने मंगलवार को राष्ट्रमंडल खेलों और छह आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्वकप के लिए राष्ट्रीय टीम की घोषणा की। निशानेबाजी संस्था ने इसी के साथ वर्ष 2018 में होने वाली विभिन्न चैंपियनशिपों के लिए सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों की राष्ट्रीय टीमें भी घोषित की।
अप्रैल माह में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए तीन वर्गो राइफल, पिस्टल और शॉटगन के लिए नौ पुरुष और आठ महिलाओं की राष्ट्रीय टीम घोषित की गई है। इस वर्ष राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति ने देशों के कोटा की संख्या को घटा दिया है, जिसके परिणामस्वरूप भारत इन खेलों में 15 पुरुष और 12 महिलाओं को उतारेगा।
पिछले संस्करण में यह संख्या 30 थी। वे जूनियर खिलाड़ी, जिन्हें राष्ट्रमंडल खेलों के लिए चुना गया है उन्हें जूनियर विश्व कप टीम में नहीं चुना गया है। एनआरएआई के अध्यक्ष रण इंदर सिंह ने कहा हमने प्रदर्शन के हिसाब से खिलाड़ी चुने हैं।
इस बार कोटा घटाने से कुछ निशानेबाजों को बाहर रखा गया है। हमने इस बार मजबूत टीम को चुना है ओर कई प्रतिभाशाली युवा भी इस बार चुने गए हैं जो सीनियरों के साथ उतरेंगे। हमें यकीन है कि ये सभी अच्छा अनुभव लेकर लौटेंगे।