सिर्फ 1 गोल के कारण भारतीय फुटबॉल के नाम दर्ज हुए यह शर्मनाक रिकॉर्ड

Webdunia
शनिवार, 17 सितम्बर 2022 (16:08 IST)
काठमांडू: भारतीय महिला फुटबॉल टीम शुक्रवार को सेमीफाइनल में मेजबान नेपाल के हाथों 0-1 से हारने के बाद सैफ महिला चैंपियनशिप 2022 से बाहर हो गयी।रश्मी कुमारी घिशिंग ने काठमांडू के दशरथ स्टेडियम में खेले मैच में विजेता टीम के लिये गोल किया।

नेपाल ने मैच की आक्रामक शुरुआत की, हालांकि भारतीय रक्षक स्वीटी देवी और मनीसा पन्ना खतरे के प्रति सतर्क रहे और मेजबान टीम के हमलों को विफल कर दिया।

इस हार के साथ भारत दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ (सैफ) महिला चैंपियनशिप 2022 से बाहर हो गया। भारत ने 1993 से आयोजित इस प्रतियोगिता के सभी आठ आयोजन जीते हैं। यह पहली बार है जब भारत सेमीफाइनल मैच हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गया हो।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख