Paris Paralympics के पहले ही दिन आपस में भिड़ गए भारतीय खिलाड़ी

WD Sports Desk
गुरुवार, 29 अगस्त 2024 (15:26 IST)
भारत के नितेश कुमार और तुलसीमति मुरूगेसन ने हमवतन सुहास यथिराज और पलक कोहली को पैरालम्पिक खेलों में बैडमिंटन मिश्रित युगल (एसएल 3.एसयू 5) के ग्रुप चरण के पहले मैच में हराया।नितेश और तुलसीमति ने ग्रुप ए का यह मुकाबला 31 मिनट में 21-14, 21 -17 से जीता।

शिवराजन सोलाइमलाइ और नित्या श्री की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी मिश्रित युगल में एसएच6 ग्रुप मैच में अमेरिका के माइल्स क्राजेवस्की और जेसी सिमोन से सीधे गेम में हार गई। उन्हें अमेरिकी जोड़ी ने 35 मिनट में 23 . 21, 21 . 11 से हराया।

हरियाणा के करनाल के रहने वाले 29 वर्ष के नितेश और तमिलनाडु की तुलसीमति ने हांगझोउ पैरा एशियाई खेलों में मिश्रित टीम में कांस्य पदक जीता था।एसएल 3 खिलाड़ियों के शरीर के एक हिस्से में विकृति होती है जबकि एसयू 5 खिलाड़ियों के शरीर के ऊपरी हिस्से में विकृति होती है। एसएच 6 वर्ग बौने खिलाड़ियों के लिये है।

सुमित और भाग्यश्री ने की पैरालम्पिक उद्घाटन समारोह में भारतीय दल की अगुवाई

भालाफेंक सितारे सुमित अंतिल और शॉटपुट खिलाड़ी भाग्यश्री जाधव ने चैम्प्स एलिसीस एवेन्यू से शुरू होकर प्लेस डे ला कोंकोर्ड तक चार घंटे तक चले पैरालम्पिक खेल उद्घाटन समारोह में भारतीय दल की अगुवाई की।

फ्रांस के राष्ट्रपति एमैन्युल मैकरोन ने खेलों की शुरूआत की घोषणा की। भारत ने पैरालम्पिक खेलों के इतिहास में अपना सबसे बड़ा 179 सदस्यीय दल भेजा है जिसमें 12 खेलों के 84 खिलाड़ी शामिल है।तोक्यो पैरालम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले अंतिम और चीन के एशियाई पैरा खेलों में रजत पदक जीतने वाली भाग्यश्री भारतीय दल के ध्वजवाहक थे।

उद्घाटन समारोह विविधता, लचीलापन और प्रतिस्पर्धा की भावना को समर्पित था और इसमें ऐसे प्रदर्शन शामिल थे जो फ्रांसीसी संस्कृति और दृढ़ संकल्प और समानता के पैरालम्पिक खेलों के मूल्यों की बानगी देते हैं।भारत ने खेलों के पिछले संस्करण में पाँच स्वर्ण सहित 19 पदक जीते थे और इस बार दोहरे अंकों में स्वर्ण पदक जीतकर इस संख्या को कम से कम 25 तक ले जाने की उम्मीद है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख